District Bastar (Jagdalpur)

पुलिस ऑडिटोरियम शौर्य भवन” जगदलपुर में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर, 05 दिसम्बर .  मानव अधिकार के प्रति बेहतर जागरूकता उत्पन्न करने के लिए जिला स्तरीय प्रथम दौर वाद-विवाद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों का दिनांक 05.12 2023 को प्रातः 11.00 बजे “पुलिस ऑडिटोरियम शौर्य भवन” जगदलपुर में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में (1) डॉ. बी. सूरीबाबू, सेवानिवृत संयुक्त संचालक ( राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त), क्षेत्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला, जिला बस्तर, जगदलपुर (2) डॉ. पी.एन. अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता, मेनब्रांच एस.बी.आई. चौक, जगदलपुर एवं ( 3 ) श्रीमती उर्मिला आचार्य ( शिक्षाविद् राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त / लेखिका एवं समाज सेविका ) जिला बस्तर, जगदलपुर उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में जिला बस्तर, दन्तेवाड़ा, कांकेर, सुकमा, कोण्डागांव, नारायणपुर एवं बीजापुर के नामांकित 18 प्रतिभागियों में से 12 प्रतिभागी उपस्थित रहे। रेंज स्तरीय वादविवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन दिनांक 05.12.2023 को संपन्न कर जुरी पैनल के सदस्यों द्वारा प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा की गई है.