मतदान के बीच बड़ी खबर : नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट… कोबरा बटालियन का एक जवान घायल…
इम्पैक्ट डेस्क.
सुकमा । बस्तर सहित प्रदेश की 20 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। इक्का-दुक्का जगहों पर नक्सली घटना की जानकारी आयी है। कल जहां कांकेर में IED ब्लास्ट कर तीन लोगों को जख्मी करने की खबर आयी थी, वहीं आज सुकमा में भी IED ब्लास्ट की खबर है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
सुकमा के तोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा IED ब्लास्ट किया गया है, जिसमे कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया है । जानकारी के अनुसार सुबह गश्त के दौरान कोबरा 206 के जवान श्रीकांत का पैर नक्सलियों के द्वारा लगाए गए IED पर पड़ गया, जिसके बाद ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट में जवान घायल हो गए। बताया जा रहा है कि जवान एरिया डोमिनेशन अभियान में एल्मागुंडा गांव के लिए निकले थे ,जहा तोंडामरका के पास ये हादसा हुआ है। फिलहाल जवान के प्राथमिक उपचार कैंप के मेडिकल अफसर कर रहे है