Mobile

999 रुपये में नोकिया लाया UPI पेमेंट करने वाला धांसू फोन… और भी हैं कई फीचर…

इंपेक्ट डेस्क.

एचएमडी ग्लोबल ने भारत में इनबिल्ट यूपीआई एप्लिकेशन के साथ नया Nokia 105 Classic 2G फीचर फोन लॉन्च किया है। इससे यूजर स्मार्टफोन के बिना भी सुरक्षित तरीके से यूपीआई पेमेंट ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। फोन की कीमत 1000 रुपये से भी कम है। कीमत को देखते हुए कहा जा सकता है कि इसका मुकाबला रिलायंस जियो के JioBharat V2 और K1 Karbonn से देखने को मिलेगा, जो समान कीमत में आते हैं। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में नया Nokia 105 (2023) मॉडल लॉन्च किया था और यह नया मॉडल लेकर आई है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…

Nokia 105 Classic की खासियत
कंपनी ने कहा कि Nokia 105 Classic में वायरलेस एफएम रेडियो है और सबसे कठिन वातावरण का सामना करने के लिए इसमें कठोर ड्येबिलिटी टेस्टिंग की गई है। इसमें कीपैड पर हर बटन के बीच की दूरी का भी विशेष ध्यान रखा गया है, जिससे अंधेरे में भी नंबर डायल करना और टेक्स्ट करना और फोन चलाना आसान हो जाता है। फोन में एर्गोनोमिक डिजाइन और कॉम्पैक्ट साइज है और इसमें 800mAh की बैटरी है जो लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करती है।
इतनी है Nokia 105 Classic की कीमत
नोकिया 105 क्लासिक चारकोल और ब्लू कलर्स में आता है और इसकी कीमत 999 रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने इसे चार वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें सिंगल सिम और डुअल सिम, चार्जर के साथ और बिना चार्जर जैसे ऑप्शन शामिल है। यह आज से नोकिया डॉट कॉम, ऑफलाइन स्टोर्स और अन्य रिटेलर्स पर उपलब्ध होगा। नोकिया 105 क्लासिक एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ आता है।