नवरात्रि के दौरान हार्ट अटैक का कहर : गरबा खेलते हुए 24 घंटे में 10 की मौत…
इंपेक्ट डेस्क.
गुजरात में हार्ट अटैक की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। गुजरात में गरबा कार्यक्रमों के बीच हार्ट अटैक के हैरान करने वाली घटनाएं देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 10 लोगों की जान चली गई। पिछले 24 घंटों में गुजरात में नवरात्रि समारोह के दौरान गरबा करते समय लगभग 10 लोगों की मौत खबर सामने आई है। हार्ट अटैक से जान गंवाने वालों में किशोरों से लेकर अधेड़ उम्र के लोग शामिल थे, जिनमें सबसे छोटा लड़का 13 साल का था, जो दाभोई (बड़ौदा) का रहने वाला था।
शनिवार को गरबा खेलते समय एक और 17 साल के लड़के की हार्ट अटैक से मौत हो गई। ताजा मामला खेड़ा के कपड़वंज का है। कपड़वंज के गरबा ग्राउंड में वीर शाह के नाम से खून बहने के बाद उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि 17 साल के वीर ने नवरात्र के छठे दिन गरबा में हिस्सा लिया। उसकी अचानक मौत होने से परिवार सहित पूरे गांव में शोक का माहौल है।
राज्य में अलग-अलग जगह पिछले 24 घंटे में 10 लोगों की अटैक से मौत हो गई। इनमें से तीन की मौत नवरात्रि के दौरान गरबा खेलते समय हुई। जैसे ही माता पीता को वीर की खबर मिली दोनों तुरंत वीर के पास पहुंचे। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। इस घटना के बाद रीपल शाह ने सभी युवाओं को हाथ जोड़ कर अपील की है कि वो गरबा खेलते वक्त अपना ध्यान रखें और ब्रेक लेकर खेलें।
वहीं, वडोदरा के हरणी इलाके में गरबा खेलने के दौरान 1 शख्स की मौत हो गई है। दाभोई में भी एक 13 साल के लड़के का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। नवसारी में भी गरबा खेलने के बाद दिल का दौरा पड़ने से 1 युवक की जान जाने की खबर है। नवरात्र के बीच युवाओं में हार्ट अटैक की संख्या बढ़ने से चिंता में भारी इजाफा हुआ है। घटनाएं तीन जिलों में फैली हुई हैं, जिनमें अमरेली और जामनगर में दो-दो मौतें दर्ज की गईं, और द्वारका में दो किसानों की मौत हुई। अमरेली के 23 वर्षीय दिनेश शियाल की नवरात्रि उत्सव के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा अमरेली में 46 वर्षीय एक रिक्शा चालक ओघाद मिंधवा को काम करते समय अचानक हार्ट अटैक हुआ और मौत हो गई।
बता दें कि नवरात्रि के पहले छह दिनों में 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाओं को हृदय संबंधी समस्याओं के लिए 521 कॉल और सांस फूलने की समस्या के लिए अतिरिक्त 609 कॉल प्राप्त हुईं। ये कॉल शाम 6 बजे से रात 2 बजे के बीच रिकॉर्ड की गईं, जब आमतौर पर गरबा उत्सव होता है। राज्य सरकार ने गरबा स्थलों के पास सभी सरकारी अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) को अलर्ट जारी किया और उनसे हाई अलर्ट पर रहने का आग्रह किया।