बीजापुर से भाजपा के दावेदार बीआर पुजारी को अभिमन्यु बनाने की तैयारी… उन्होंने अर्जुन बनकर निशाना साधा है…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
इम्पेक्ट न्यूज़। बीजापुर।
दक्षिण पश्चिम बस्तर ज़िला बीजापुर में भाजपा और कांग्रेस की राजनीति के बीच फंसे भाजपा के दावेदार बीआर पुजारी का एक पत्र सोशल मीडिया में सनसनी फैला रहा है। भाजपा की लीक सूची में उनका नाम भले ना हो पर बताया जा रहा है कि वे यकायक संगठन के लिए नई उम्मीद बनकर उभरे…
चुनाव लड़ने की प्रबल इच्छा के चलते वीआरएस का आवेदन सौंपा तो सरकार ने तबादला कर दिया। तबादला आदेश पाने के बाद पुजारी ने एक वाट्सएप समूह में अपनी ऐसी प्रतिक्रिया ज़ाहिर कर दी कि नई चर्चा शुरू हो गई।
बीजापुर से पूर्व मंत्री महेश गागड़ा भी दावेदारी कर रहे हैं। ऐसे में पुजारी के रास्ते से हट जाने पर उन्हें भी खुला मैदान मिल सकता है। दरअसल डा. पुजारी के तबादले से कांग्रेस के विक्रम मंडावी की राह आसान होगी ऐसा भाजपाईयों का दूसरा खेमा मान रहा है। और महेश के लिए चुनौती ख़त्म होगी तो उम्मीद तो की ही जा सकती है।
देखिए डा. पुजारी की व्यथा
लगभग 23 वर्ष की सेवा का यही फल है ! अपनी सर्विस लाइफ के लगभग 20 वर्ष मैंने बीजापुर में बिताए , 6 वर्ष बीएमओ भोपालपटनम , 5 वर्ष सिविल सर्जन जिला अस्पताल बीजापुर फिर 7 वर्ष सीएमएचओ बीजापुर के रूप में कार्य किया . अपने कार्यकाल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में मैंने अपने जिला को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहचान बनाने में पूरी ईमानदारी से कार्य किया , पूरे बीजापुर जिला में ऐसे 4- 5 गांव ही होंगे जहां पर मैंने अपनी सेवाएं नहीं दी हो ! इसके तत्पश्चात मेरा ट्रांसफर करवाने के लिए बहुत बड़ी साजिश भी की गई और मेरा ट्रांसफर नारायणुर सीएमएचओ के रूप में हुआ और 16 महीने बाद सीएमएचओ दंतेवाड़ा , दंतेवाड़ा में मैंने 5 माह काम किया और फिर संयुक्त संचालक स्वास्थ्य बस्तर के रूप में पोस्टिंग हुई , यहां मुझे कार्य करते हुए 5 महीने हुए हैं – इतने वर्ष प्रशासनिक कार्य करने के बाद मुझे डिमोशन करके जिला अस्पताल में पदस्थ किया जा रहा है . चुनावी सर्वे में मेरा नाम आने से ही सामने वालों की हालत पतली हो रही है जबकि अभी किसे टिकट मिलेगा यह भी नहीं पता ? मेरे से बोल देते कि ‘तुम चुनाव नहीं लड़ोगे ‘ तो मैं अपना वीआरएस भी वापस ले लेता और चुपचाप बैठ जाता , इस तरह से हतोत्साहित करने से मैं बहुत दुखी हूं और एक दो दिन बाद चार्ज देकर वापस बीजापुर आ जाऊंगा पर इस पद पर ज्वॉइन नहीं करूंगा🙏🙏