जगदलपुर : गणेश पंडाल के एंट्री गेट पर चिपकाया उदयनिधि का पोस्टर… जूते-चप्पल रखकर जा रहे भक्त… देंखे फोटो…
इंपेक्ट डेस्क.
जगदलपुर शहर में जगह-जगह गणेश पंडाल लगे हुए हैं। शहर के मां दुर्गा चौक में युवा गणेश उत्सव समिति के पंडाल में सनातन धर्म के खिलाफ विवादित बयान देने वाले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे और उनके मंत्री उदयनिधि स्टालिन का अनोखा विरोध देखने को मिल रहा है।
पंडाल के सामने सड़क में उदयनिधि स्टालिन के पोस्टर लगाए गए हैं। जिसपर भक्त पैर रख रहे हैं। समिति के सदस्यों ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना बीमारियों से की है। जिससे हम सभी आहत हैं। इसलिए हमसे उनकी फोटो जमीन पर लगाई है ताकि मालूम पड़े कि लोग उस पर जूते चप्पल लेकर गुजर रहे हैं। हम सभी इसका विरोध करते हैं। आगे भी जारी रहेगा।
बता दें कि पिछले दिनों सनातन धर्म को लेकर उदयनिधि स्टालिन ने विवादित टिप्पणी की थी। जिसके चलते उनका पूरे देश में विरोध शुरू हो गया था। इसी कड़ी में युवा गणेश उत्सव समिति मां दुर्गा चौक के कार्यकर्ताओं ने उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ अनूठे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया है।