Friday, January 23, 2026
news update
District Bastar (Jagdalpur)

जगदलपुर : ट्रेन की चपेट में आकर हुई युवक की मौत…

इम्पैक्ट डेस्क

जगदलपुर के पंडरीपानी के हजारीगुड़ा में रहने वाला युवक शनिवार की सुबह ट्रेन से टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही परपा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकाज लेकर आई। वहीं, घटना की जानकारी लगते ही गांव वालों से लेकर घर वाले मौके पर पहुंच गए।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पंडरीपानी हजारीगुडा निवासी बुधरू मौर्य पिता भालू मौर्य 30 वर्ष शनिवार की सुबह छह बजे शौच के लिए घर से निकला था। घर से करीब से 300 मीटर दूर रेलवे ट्रैक पर अचानक विशाखापत्तनम की ओर से आ रही ट्रेन से टकरा गया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव के युवक कमलू ने मृतक की पहचान करने के बाद मृतक के परिजन लक्ष्मण बेसरा को फोन पर जानकारी दी। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!