Saturday, January 24, 2026
news update
viral news

अजीबोगरीब दुर्घटना : पहले पुल से टकराई फिर घर की दूसरी मंजिल पर लटक गई कार… देंखे तस्वीरें…

इम्पैक्ट डेस्क.

दुनियाभर में रोजाना कई छोटे-बड़े सड़क हादसे होते रहते हैं। पर ऐसा कम ही देखने को मिलता है, जब टक्कर इतनी जोरदार हो कि कार कहीं जाकर लटक जाए। जी हां, सुनने में ये भले ही थोड़ा अजीब लगे पर अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में इस तरह का अजीबोगरीब हादसा हुआ है। यहां एक घर की दूसरी मंजिल में कार लटकती दिखी। दरअसलस, ड्राइवर ने रास्ते में आने वाली एक पुलिया पर गाड़ी ठोक दी। इस हादसे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

दूसरी मंजिल पर कार…

दूसरी मंजिल पर कार...

फेसबुक पर जंक्शन फायर कंपनी, नाम के पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं। जिसमें घटना के दौरान और इसके बाद घर के हालत की तस्वीरें शेयर की गई हैं। कैप्शन में लिखा है- बचाव कंपनी ने डेकाटुर टाउनशिप में एक घर के अंदर से कार को निकाला। चीफ, घटनास्थल पर पहुंचे और दूसरी मंजिल पर वाहन को पाया, एक शख्स वाहन से बाहर निकाला गया। रेस्क्यू टीम ने घर को ठीक किया और मालिकों की मदद की। स्क्वाड 5, ट्रक एक, इंजन 2, स्क्वाड 2, फेम ईएमएस, पुलिस और पार्सन्स टोइंग सभी ने एक साथ काम किया।

हैरान रह गए लोग…

हैरान रह गए लोग...

सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर किए जाने के बाद लोग इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इसे 2 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वहीं, यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं। एक ने लिखा- अरे! क्या बात है…वे शायद उड़ रहे होंगे। दूसरे ने कहा- मुझे उम्मीद है कि सभी ठीक हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा- खुशी है कि हर कोई ठीक है! बेचारा घर। इस मामले पर आपकी क्या रया है? कमेंट कर हमें अपने रिएक्शन बताएं।

error: Content is protected !!