एसएसपी आरिफ शेख की फेक न्यूज चल गई… लॉक डाउन पर महिलाओं ने राखी बांधी… आरिफ ने दी फेसबुक पर सफाई… लॉक डाउन की घोषणा के बाद से दफ्तर में बैठा ही नहीं…
- इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।
कभी—कभी जल्दबाजी में कई ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं कि जिसमें सच और झूठ का पता करना भी संभव नहीं होता। पर जब ऐसा किसी पुलिस अधिकारी के साथ ही हो जाए तो क्या कहें?
हुआ कुछ ऐसा ही है प्रदेश के न्यूज चैनल पर एसएसपी आरिफ शेख की एक तस्वीर के साथ खबर प्रसारित हो गई जिसमें वे अपने चैंबर पर महिलाओं से राखी बंधवाते दिख रहे हैं। खबर के प्रसारण के बाद ही शेख ने फेसबुक पर अपना स्पष्टीकरण जारी कर दिया और बताया कि वे लॉक डाउन की घोषणा के बाद दफ्तर में बैठे ही नहीं हैं…
न्यूज चैनल ने सोमवार की शाम करीब 5.16 बजे यह न्यूज चलाई थी जिसकी सफाई आज करीब 11 बजे आरिफ शेख ने फेसबुक पर जारी की है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को एसएसपी आरिफ शेख का जन्मदिन था। जिसके सेलिब्रेशन की खबर न्यूज चैनल ने कुछ इस प्रकार से चला दी कि वह फेक हो गई। फेक न्यूज को लेकर गठित राज्य समिति ने भी इस समचार को फेक न्यूज सत्यापित कर दिया है।