Politics

CG : ओम माथुर की मौजूदगी में 1 हज़ार लोगों ने किया भाजपा में प्रवेश…

इम्पैक्ट डेस्क.


धमतरी. देश के प्रधानमंत्री के रूप मे नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भाजपा देश भर मे महा जनसंपर्क अभियान के तहत अनेक सम्मेलन, प्रवास और संपर्क के कार्यक्रम कर पार्टी के पक्ष मे वातावरण बनाने का काम कर रही है। इसी कड़ी में धमतरी भाजपा द्वारा पुरानी कृषि उपज मंडी में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया।

इस सम्मलेन में शामिल होने के लिए भाजपा प्रदेश संगठन प्रभारी ओम माथुर पहुंचे थे। वहीं उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, सांसद चुन्नीलाल साहू, कुरूद विधायक अजय चंद्राकर मंच पर मौजूद थे। ओम माथुर ने इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार की योजनाओ से लाभान्वित हितग्राहियो का सम्मान किया।

इसके साथ ही प्रदेश प्रभारी ओम माथुर की मौजूदगी में पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश शर्मा सहित करीब एक हजार लोगो ने भाजपा प्रवेश किया। यहां प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने भाजपा का गमछा पहनाकर पार्टी में प्रवेश करवाया।


छत्तीसगढ़ में बहुमत हासिल करेगी भाजपा
वहीं कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओ ने सरकार पर विभिन्न मुद्दो को लेकर जमकर हमला बोला और दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से जीत हालिस कर छत्तीसगढ में सरकार बनाएगी।

error: Content is protected !!