कलेक्टर ने जनदर्शन के माध्यम से सुनी दूरदराज से आए लोगो की समस्याएं
जनदर्शन में आज कुल 37 आवेदन हुए प्राप्त सक्ती,
न्यूज़ इम्पैक्ट 07 जून 2023
।
कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए आमलोगो से बारी-बारी से मुलाकात कर पूरी गंभीरता से उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज कुल 37 आवेदन प्राप्त हुए। आज आयोजित जनदर्शन में विकासखंड मालखरौदा के ग्राम पिहरीद के हाई स्कूल विकास समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा स्कूल जाने वाली सड़क को बनवाने के लिए आज जनदर्शन में आवदेन दिए। उन्होंने बताया कि बरसात के समय में स्कूल जाने वाला सड़क पुरी तरह से कीचड़मय हो जाता है जिस कारण से सभी स्कूल जाने वाले बच्चों तथा लोगों को भी आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क कीचड़ होने के वजह से बच्चे सड़क पर गिर जाते है जिससे गणवेश और किताबें पुरी तरह से कीचड़ में खराब हो जाते है। यह सड़क बरसात के दिनों में पैदल जाने के लायक नहीं रहता है। जिस वजह से आज हम लोग जनदर्शन के माध्यम से सड़क बनाने के लिए कलेक्टर को आवेदन दिए। जिस पर कलेक्टर ने तत्काल मालखरौदा सीईओ को बुलाकर हाई स्कूल पिहरीद जाने वाले सड़क का निरीक्षण कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी तरह मालखरौदा विकासखण्ड के ग्राम मिरौनी निवासी रामप्यारे साहू पिता सोनाऊ राम ने श्रम विभाग के योजना के तहत सहायता राशि नही मिलने के सम्बन्ध में आवेदन लेकर पहुंचे हुए थे। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार आज जनदर्शन में ग्राम पंचायत बाराद्वार बस्ती के समस्त ग्रामवासियो ने मत्स्य कृषकों द्वारा जमुना खाई में अवैध रूप से सिंघाड़ा डालने के सम्बन्ध में कलेक्टर को आवेदन दिया। जैजैपुर तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम ठठारी निवासी शंभू लाल राठिया ने मुआवजा राशि दिलाने के सम्बंध में पहुंचे, विकासखंड अडभार के ग्राम फगुरम निवासी विसम्भर महिलांगे पिता मोहरसाय ने धान की बोनस के रुपए में कटौती के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे जिस पर कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार अन्य आवेदको द्वारा आवास निर्माण, राशन कार्ड बनाने, मुआवजा राशि दिलाने, पट्टा, भू-अर्जन पर आपत्ति, पेंशन, सहायता राशि प्रदान करने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए, जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग को अग्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये है। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बुधवार को आयोजित किया जाता है।