CG : पुलिसकर्मी के परिवार का हुक्का-पानी बंद… बात करने पर देना होगा 1051 रुपये का जुर्माना, पूर्व सरपंच की दंबगई…
इम्पैक्ट डेस्क.
कबीरधाम में इस बार एक पुलिसकर्मी के परिवार का हुक्का-पानी बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही गांव में मुनादी कराई गई है कि जो भी इस परिवार से बात करेगा उसे 1051 रुपये का अर्थदंड़ देना होगा। पुलिसकर्मी के परिवार की गलती सिर्फ इतनी है कि उसने शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा करने को पूर्व सरपंच के खिलाफ शिकायत की थी। फिलहाल इस बार पुलिस परिवार ने हुक्का-पानी बंद किए जाने को लेकर एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। मामला रेंगाखार जंगल थाना क्षेत्र का है।
ना सामान खरीद सकते, न खेत के लिए मजदूर मिल रहे
जानकारी के मुताबिक, ग्राम बम्हनी निवासी चंद्रपाल चौधरी के परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया गया है। आरोप है कि गांव में पूर्व सरपंच डाखनसिंह की दबंगई चल रही है। उसी के कहने पर परिवार का हुक्का-पानी बंद है। इसके कारण उनकी गाय को चारवाहा नहीं ले जा रहा है, दूधवाला दूध देने के लिए पहुंच रहा है। यहां तक कृषि कार्य करने के लिए मजदूर भी नहीं मिल रहे है। दुकान से सामान तक देना बंद कर दिया गया है। इसके चलते परिवार काफी डरा हुआ है। परिवार का छोटा बेटा पुलिस कॉन्सटेबल है।
शासकीय नाले की जमीन पर कब्जे का है आरोप
दरअसल, सारा विवाद शासकीय नाले की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर है। बताया जा रहा है कि डाखनसिंह के नाम पर खसरा नंबर 79 की भूमि स्थित है। उनकी भूमि से लगता हुआ शासकीय भूमि (नाला) खसरा नंबर 65 है। आरोप है कि इसी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर दीवार का निर्माण किया जा रहा है। इसे लेकर डाखन सिंह को मना किया गया, लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद दीवार गिर गई। इसका आरोप चौधरी परिवार पर है। उन्हीं ने तहसीलदार से दीवार तोड़कर निर्माण कार्य बंद कराने की शिकायत की थी।