सुकमा में प्रशासन ने कसी कमर, पांच जगहों पर आवासीय शिक्षा परिसर में क्वैंरनटाईन रूम तैयार किए जा रहे… मुख्यालय में अतिरिक्त ICU रूम की तैयारी…
- लीलाधर राठी. सुकमा।
कोरोना के संक्रमण को रोकने को लेकर प्रदेश में जमकर तैयारी की जा रही है। इसी सिलसिले में प्रदेश के दक्षिण छोर पर सुकमा जिला में जिला प्रशासन ने बड़ी तैयारी की है। यह क्षेत्र दो राज्यों ओड़िसा और तेलंगाना से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है। इसके तहत अतिरिक्त सर्तकता बरती जा रही है।
प्रशासन के मुताबिक सुकमा जिला में युद्ध स्तर पर तैयारी की गई है। इसके लिए जिला मुख्यालय में अस्पताल के सामने अतिरिक्त आईसीयू की व्यवस्था की जा रही है। इस बिल्डिंग में आगामी 24 घंटे के भीतर ICU रूम तैयार हो जाएंगे।
कोरोना के संभावित मरीजों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए तैयारी की जा रही है। इसके अलावा जिले में 5 स्थानों तोंगपाल, छिंदगढ़, सुकमा, दोरनापाल, कोंटा में 100-100 बेड के आश्रम छात्रावासों को बनाया गया अस्थाई स्वास्थ्य शिविर बनाया जा रहा है। यहां पर बाहर से आने वाले लोगों को 14 दिन तक निगरानी में रखा जाएगा।