viral news

इंसानियत की मिसाल : कैब ड्राइवर ने यात्री को किडनी दान कर जीता दिल… कहानी जान रह जाएंगे दंग…

इम्पैक्ट डेस्क.

आज के दौर में जब लोग स्वार्थ में अंधे हुए जा रहे हैं और अपने मां-बाप या भाई-बहन तक की परवाह नहीं कर रहे, वहीं दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो मानवता की जीती जागती मिसाल हैं। ऐसे लोग बिना अपना-पराए का भेद किए इंसानियत के लिए कुछ ऐसा कर जाते हैं जो पूरी दुनिया के लिए एक नजीर बन जाता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक कैब ड्राइवर ने एक यात्री को अपनी किडनी दान कर दी।

ये मामला अमेरिका के न्यू जर्सी शहर का है, जहां अमेरिकी सेना के पूर्व कर्मी टिम लेट्स, जो एक उबेर ड्राइवर हैं, ने 73 साल के एक ऐसे बुजुर्ग यात्री की मदद की, जिन्हें किडनी प्रत्यारोपण की जरूरत थी। बुजुर्ग शख्स बिल सुमिएल, को करीब 20 से 30 साल से डायबिटीज थी। इसकी वजह से उनकी किडनी खराब हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी। इसके लिए वह किसी किडनी डोनर की तलाश में थे या तो सरकारी ट्रांसप्लांट लिस्ट में अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे।

लोकल मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक दिन सुमिएल अस्पताल से डायलिसिस करवाकर घर जा रहे थे। इसके लिए उन्होंने उबर कैब बुक किया था। जब उबर ड्राइवर टिम लेट्स ने अस्पताल के बाहर सिमुएल को पिक किया और गाड़ी में दोनों ने बातचीत शुरू की तो पता चला कि सिमुएल की किडनी खराब हो चुकी है।

दोनों की बातचीत के दौरान पता चला कि कैब ड्राइवर टिम लेट्स अमेरिकी सेना में दिग्गज रह चुके हैं और वह सप्ताहांत में अतिरिक्त कमाई के लिए उबर कैब चलाते हैं। टिम को फिशिंग की शौक है। टिम के खुशमिजाज व्यक्तित्व और खुलापन से प्रभावित होकर सुमिएल ने उन्हें अपनी कहानी बयां कर दी और कहा कि उन्हें एक किडनी डोनर की तलाश है।

थोड़ी देर की बातचीत में ही टिम ने मन ही मन फैसला कर लिया था कि वह सुमिएल को किडनी दान करेंगे। जब टिम सुमिएल के घर पहुंचे, तो उन्होंने अपना नाम और नंबर उनके पास छोड़ दिया, यह कहते हुए कि जब कभी जरूरत हो किडनी दान करने के लिए संपर्क कर सकते हैं।

सुमिएल का नाम प्रत्यारोपण सूची में काफी पीछे था। उन्हें इसके लिए साढ़े तीन साल का इंतजार करना पड़ता लेकिन जब टिम ने किडनी दान देने की इच्छा जताई तो सुमिएल खुश हुए लेकिन उन्हें आशंका थी कि किडनी मैच करता है या नहीं।

जब डॉक्टरों ने किडनी मैच को लेकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया तो दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आखिरकार 21 दिसंबर 2021 को दोनों की सफल सर्जरी की गई। अभी हाल ही में दोनों ने उस सर्जरी की पहली एनिवर्सरी मनाई है।