District Dantewada

दंतेवाड़ा नक्सली हमले में शहीद हुए पूर्व सरपंच रामधन अलामी के परिवार से मिले जिला संगठन प्रभारी निवास मद्दी, दुख कि इस घड़ी में परिवार का बढ़ाया हौसला…

इम्पैक्ट डेस्क.

दंतेवाड़ा जिले में बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए ग्राम पंचायत हितामेटा के पूर्व सरपंच एवं भाजपा बारसूर मण्डल के पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष रामधर अलामी की हत्या कर दी थी। आज भाजपा दंतेवाड़ा जिला संगठन प्रभारी श्रीनिवास मद्दी ने नक्सल हमले में शहीद हुए भाजपा के बारसूर मण्डल के पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत हितामेटा के पूर्व सरपंच रामधर अलामी के गृह ग्राम हितामेटा पहुँच निवासस्थल पर परिवार के सदस्यो से भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी समेत पदाधिकारियों के साथ मुलाक़ात करी मद्दी ने पीड़ित परिवार का हौसला बढ़ाया और उनकी बात फोन के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह से करवाई की मांग की है।

डॉ रमन सिंह ने कहा की रामधर अलामी भाजपा के शहीद कार्यकर्त्ता है उनके समेत पूरे भाजपा के समस्त कार्यकर्त्ता इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ है तथा स्व अलामी की शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी | जिला संगठन प्रभारी श्रीनिवास मद्दी ने परिवार के सदस्यो से कहा की नक्सलियों के द्वारा रामधर अलामी की बर्बरता पूर्वक नृशंस हत्या करना कायराना करतूत का परिचय है इस दुःख की घड़ी में पूरी भाजपा पार्टी परिवार के सदस्यो के साथ है और हमेशा रहेगी| मद्दी ने कहा की स्व अलामी की शहादत पार्टी के लिये छती है, भाजपा ने अपने कर्मठ,जुझारू,वफादार और समर्पित सिपाही रामधर को खोया है जिसकी शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा |

इस दौरान जिला संगठन प्रभारी श्रीनिवास मद्दी, जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी, प्रदेश मंत्री ओजस्वी मंडावी, महामंत्री संतोष गुप्ता,पुतान सिंह कुशवाहा,नगर पंचायत अध्यक्ष बारसूर उमेश्वर पुजारी,जिला मंत्री जस्वीर नेगी, मण्डल अध्यक्ष भुवनेश्वर भारद्वाज उपस्थित रहे