Friday, January 23, 2026
news update
District Dantewada

कलेक्टर और एसपी ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों का किया निरीक्षण…

इम्पैक्ट डेस्क.

दंतेवाड़ा। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय हाई स्कूल परिसर में मनाई जाने वाली 74वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय समारोह के फाइनल रिहर्सल सुबह 9 बजे आयोजित की गई। कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार एवं एसपी श्री सिद्धार्थ तिवारी ने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण किया। जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने मंच पर पहुंचकर सबसे पहले परेड की सलामी ली। जहां कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। कलेक्टर श्री नंदनवार की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप से तय किया गया। इस बार गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी साथ ही विभागों द्वारा झांकी की प्रदर्शनी की जाएगी कलेक्टर श्री नंदनवार ने मुख्य समारोह हेतु की जा रही तैयारियों का भी जायजा लेते हुए समारोह के गरिमामय आयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर डीआईजी कमलोचन कश्यप, वनमण्डलाधिकारी श्री सागर जाधव, जिला पंचायत सीईओ श्री ललितादित्य नीलम, अपर कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, एसडीएम श्री कुमार बिश्वरंजन सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!