District Sukma

सुकमा में गर्भवती महिला की होनी थी डिलीवरी, COBRA और STF ने किया ये काम, हो रही तारीफ…

इम्पैक्ट डेस्क.

सुकमा नक्सल प्रभावित इलाकों में सबसे संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। यहां एक गर्भवती महिला को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने के लिए भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी। इन सुरक्षाबलों में Commando Battalion for Resolute Action(CoBRA) Central Armed Police Forces(CAPF) के साथ ही सुरक्षा कैंप में STF की भी तैनाती की गई थी। इतनी भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच महिला को अस्पताल पहुंचाया जा सका।

सुकमा जिले के पोटकापल्ली गांव में एक गर्भवती महिला को लेबर पेन होने पर इमरजेंसी में अस्पताल ले जाने की जरूरत हुई लेकिन नक्सली प्रभावित इलाका होने के कारण सुरक्षाबलों की तैनाती करनी पड़ी। तत्काल एक्शन लेते हुए सुरक्षा बलों ने महिला के लिए तैनाती दिखाई जिससे गर्भवती महिला की मदद हो सकी। 

भारी सुरक्षा के बीच अस्पताल पहुंचने के बाद वेट्टी माया नाम की महिला ने एक स्वस्थ्य बच्ची जन्म दिया। सुरक्षाबलों की सहायता से अस्पताल पहुंची वेट्टी माया के साथ ही उसके परिवार वालों ने और अस्पताल के डॉक्टरों ने 208 CoBRA, STF और CRPF की तारीफ की और उन्हें शुक्रिया कहा। कोब्रा बटालियन के जवानों के अनुसार समय मेडिकल हेल्प और जल्दी से अस्पताल पहुंच जाने की वजह से सब कुछ आसानी से हो गया।