BeureucrateBreaking NewsState News

मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या चौरसिया को ईडी ने गिरफ़्तारी के बाद न्यायालय में पेश किया… विडियो वायरल

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज़। रायपुर।

छत्तीसगढ़ में सबसे ज़्यादा प्रभावशाली ब्यूरोक्रेट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया को आज अंततः प्रवर्तन निदेशालय ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें डाक्टरी जांच के लिए ले ज़ाया गया तो गिरफ़्तारी को लेकर चर्चा चलने लगी।

दोपहर बाद से ही ईडी की आफिसियल वेब साइट पर लोगों की निगाह लगी रही। वहां इस तरह की किसी सूचना को शेयर नहीं किया गया है। इसके बाद शाम ढलते एक विडियो सोशल मीडिया में आई जिसमें कड़ी सुरक्षा में सुश्री चौरसिया को न्यायालय में ले जाते देखा गया।

छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग के छापों के सिलसिले के बाद कई तरह की आर्थिक अनियमितता को लेकर प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रही है। आईएएस समीर विश्नोई समेत क़रीब आधा दर्जन व्यापारी जिनमें हाई प्रोफ़ाइल सूर्य कांत तिवारी अभी भी जेल में हैं।

सौम्या चौरसिया को लेकर ईडी लगातार पूछताछ कर रही थी। कई मैराथन पूछताछ के बाद यह गिरफ़्तारी की गई है। इनके अलावा लोहा कारोबारी और एक कॉलोनाईजर के साथ ईडी की पूछताछ चल रही है।

छत्तीसगढ़ में ईडी की जाँच और कार्रवाई में अधिकारियों पर ज़्यादती को लेकर हाल ही में सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया था कि पूछताछ के नाम पर मूर्गा बनाकर मारपीट की जा रही है।

सौम्या चौरसिया को 14 दिन की रिमांड पर देने का आग्रह विशेष न्यायालय में ईडी ने किया है।

विशेष न्यायालय में गिरफ़्तारी के बाद पेश किया गया
गिरफ़्तारी के बाद मेडिकल जाँच