Saturday, January 24, 2026
news update
State News

सोल्लास मनी जश्ने मिलादुन्नबी : मुल्क की तरक्की, अमन के लिए दुआओं में उठे हाथ…

इम्पैक्ट डेस्क.

बीजापुर. मिलादुन्नबी मोहम्मदी की गूंज बीजापुर में बड़े ही अदबो एहतराम से मनाई गयी। इस मौके पर बीजापुर में भी पूरे 10 दिनों से सभी मुस्लिम भाइयो ने अपने घरों में महफिले मोहम्मद सजाई ,घरों को रौशन किया। अंजुमन कमेटी के द्वारा जामे मस्जिद को एक खास अंदाज में सजाया गया। बाहर से तशरीफ़ ला मेहमानों ने ईदगाह कम्पाउंड में जलसे में अपनी नूरानी तकरीर व नात से सभी को इस्लाम की खूबियों से बावस्ता किया। सुबह फ़ज़र की नमाज़ के बाद मुवे मुबारक की ग़ुस्ले मुबारक के बाद आम लोगो के ज़ियारत के लिए निकाला गया ,शाम में मस्तूरात के ज़ियारत का इंतजाम कमेटी ने मस्जिद में रखी ।
सुबह 9 बजे। जामा मस्जिद से पूरे बीजापुर शहर में हुजुरे पाक मोहम्मद स,आ,व, की जुलेसे मोहम्मदी अपने पूरे एहतराम से निकाली गई। जिसका सभी दीगर कोम के भाइयों ने भी स्वागत किया। फिर वापस जामा मस्जिद में परचम कुशाई के बाद , पेश इमाम जामा मस्जिद ने पूरे मुसलमानों के हक में दुआएं की हिंदुस्तान में अमन चैन कायम रहे और खास कर बीजापुर जिले में शांति और भाईचारा यूं ही बने रहे। इस पूरे जशने ईद मिलादुन्नबी को धूम धाम से मनाने में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर पालिका परिषद ने अंजुमन बीजापुर का पूरा सहयोग किया।

error: Content is protected !!