District Koraba

CG : बच्चे पर कुत्ते का हमला : पैर-पीठ-हाथ से नोचा मांस… चीख सुनकर पहुंची मां ने बचाया…

इम्पैक्ट डेस्क.

कोरबा में एक बार फिर आवारा कुत्ते 10 साल के एक बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चा सामान लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान कुत्ते ने हमला कर उसके हाथ, पैर और पीठ से मांस नोच लिया। बच्चे की चीख सुनकर मां पहुंची तो कुत्ता बच्चे को घसीट कर ले जा रहा था। यह देखकर वह कुत्ते से भिड़ गई। काफी मशक्कत के बाद बच्चे को कुत्ते से छुड़ाया। बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

सामान लेने के लिए भेजा था बच्चे को
जानकारी के मुताबिक, कोरबा तानाखार गांव निवासी कीर्ति एक दुकान में काम करता है। वह रोज की तरह दुकान गया हुआ था। घर में उसकी पत्नी प्रमिला और 10 साल का बेटा आयुष थे। प्रमिला ने बताया कि उसने आयुष को घर से कुछ दूरी पर कुछ सामान लेने के लिए भेजा था। वहां से लौटते समय घर के पास ही आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। बच्चे की चीख सुनकर प्रमिला बाहर भागी तो देखा कि कुत्ते ने आयुष को कई जगह से काट लिया और घसीट कर ले जा रहा था। 

पत्थर मारकर किसी तरह बच्चे को बचाया
यह देखकर वह डर गईं और पहले उसने खुद छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन जब कुत्ते ने नहीं छोड़ा तो उसने पत्थर मारे। किसी तरह उसने आयुष को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया और बच्चे को लेकर घर के अंदर भागी। इसके बाद पति को इसकी जानकारी दी। फिर आयुष को प्राइवेट वाहन से मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए ओर भर्ती कराया। आयुष के शरीर, पैर, हाथ और पीठ पर कुत्ते के काटने के गहरे निशान हैं। प्रमिला ने बताया कि कुत्ता कहां से आया और कब आया उसे पता ही नहीं चला। 

तीन माह पहले दो साल की बच्ची को उठा ले गए थे कुत्ते
कोरबा में ही करीब तीन माह पहले 2 साल की बच्ची को कुत्ते उठाकर ले गए थे और उसे बुरी तरह से काटा था। बांकीमोंगरा क्षेत्र में SECL कर्मचारी की बेटी वंशिका घर के बाहर खेल रही थी। अंदर उसकी मां सीमा किचन में काम कर रही थी। इसी दौरान वंशिका के चीखने और रोने की आवाज सुनकर बाहर दौड़ी। दो आवारा कुत्ते उनकी बच्ची को काट रहे थे। इस पर उसने डंडे और पत्थर से मारकर कुत्तों को भगाया और बच्ची की जान बचाई। बच्ची के शरीर पर 150 से ज्यादा घाव आए थे।