District Dantewada

कलेक्टर ने बापू जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि…

इम्पैक्ट डेस्क.

दंतेवाड़ा. जिला संयुक्त कार्यालय में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर कलेक्टर विनीत नंदनवार ने बापू जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस पावन अवसर पर गांधी जी का प्रिय भजन का गायन भी हुआ और उनके जीवन के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री सुरेंद्र ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री कमल किशोर सहित कलेक्टोरेट के अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!