स्थानीय भर्ती को लेकर जिपं अध्यक्ष ने युवाओं के साथ एनएमडीसी में किया चक्काजाम… 6 घंटे बंद रहा NMDC बचेली का प्लांट व कार्यालय…
इम्पैक्ट डेस्क.
दंतेवाड़ा। लेबर सप्लाई में स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिलने पर आज जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण युवाओं ने एनएमडीसी बचेली पहुँच चक्काजाम कर दिया। लगभग 6 घंटे के इस चक्काजाम में एनएमडीसी के कार्यालय के साथ प्लांट का कार्य भी पूरी तरह बंद रहा। जिपं अध्यक्ष ने युवाओं के साथ मिलकर एनएमडीसी बचेली के चेक पोस्ट पर धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम किया। इस दौरान एनएमडीसी बचेली के सीजीएम पीके मजूमदार ने तुलिका कर्मा को मनाने का असफल प्रयास किया पर जिपं अध्यक्ष नहीं मानी भारी बारिश के बीच भी एनएमडीसी के खिलाफ नारेबाजी करती रही। जिपं अध्यक्ष ने एनएमडीसी प्रबंधन से मांग रखी कि वह लाल पानी प्रभावित इलाकों के हर पंचायत से पांच युवक व पांच युवतियों को लेबर सप्लाई में रखने को कहा। तुलिका ने कहा कि एनएमडीसी हमेशा से स्थानीय लोगों के साथ छलावा किया है। लेबर सप्लाई जिस पर सबसे पहला हक स्थानीय लोगों का है उस पद पर प्रबंधन ने बाहरी लोगों को बैठा कर रखा है। एक आरोप लगाते हुए तुलिका कर्मा ने कहा कि जिन लोगों को प्रबंधन ने कार्य पर रखा है उन्हें प्रताड़ित किया जाता है और महीने में केवल 7 दिन ही कार्य लेकर उन्हें घर में बैठा दिया जाता है। तुलिका ने आगे कहा कि एनएमडीसी चाहती है की आगे कोई आंदोलन ना हो तो तत्काल हमारे स्थानीय युवाओं को रोजगार प्रदान करें। तुलिका ने कहा कि कोरोना काल के दौरान
हमारे आदिवासी बच्चों को अपोलो अस्पताल में नोकरी करवाया गया पर जब कोरोना काल कम हुआ तो हमारे बच्चों को निकाल दिया गया और उस पोस्ट पर बाहरी लोगों की पोस्टिंग कर दी गई। जिन बच्चों ने जान जोखिम में डालकर कार्य किया उसे प्रबंधन ने पैसे उन्हें ही हटा दिया। लगातार उपेक्षा का दंश झेल रहे युवाओं ने भी कहा कि प्रबंधन द्वारा हमें लगातर गुमराह किया जा रहा है। एनएमडीसी कार्यालय पहुँचने पर हमें घुसने नहीं दिया जाता, अधिकारी कोई जवाब नहीं देते जिसके कारण आज हम सभी आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन के दौरान एनएमडीसी के अधिकारियों व युवाओं के बीच काफी नोक-झोंक भी हुई, जिससे पूरा माहौल काफी तनावपूर्ण रहा। लगभग 6 घण्टे की मशक्कत के बाद स्थानीय ग्रामीण युवाओं को दो दिन के भीतर लेबर सप्लाई में लेने हेतु राजी हुआ। धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष अवधेश गौतम, महामंत्री सलीम रजा उस्मानी, जनपद सदस्य मुकेश कर्मा, मनीष भटाचार्य, मीरा भास्कर , दुगेली संरपंच सुंदरी कर्मा, पढापुर सरपंच शांति कुंजाम, जयमती भास्कर,
संतोष दुबे, राजू तामो समेत भांसी, धुरली, बेहनार, नेरली, कमेली, मोलसनार, पढ़ापुर, दुगेली से भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।