District Beejapur

मांग पर अड़े कर्मचारियों ने बेमियादी हड़ताल की चेतावनी दी… मुख्यमंत्री के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन…

इम्पैक्ट डेस्क.

बीजापुर। केंद्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ते की मांग को लेकर आंदोलनरत् कर्मचारियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हेमेंद्र भुआर्य को सौंपा, उनके साथ नियमितिकरण और वेतनमान दर बढ़ाने की मांग को लेकर अनियमित व रसोईया संघ कर्मियों ने भी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। वही कर्मचारियों की हड़ताल को भाजपा के बाद अब सीपीआई ने भी अपना समर्थन दिया है। धरना स्थल पहंुचे सीपीआई जिला सचिव कमलेष झाड़ी, लक्ष्मीनारायण पोर्ते ने हड़ताली कर्मियों को संबोधित किया। कर्मचारियों ने कहा कि अगर उनकी मांगें सरकार पूरी नहीं करती हैं तो उनका आंदोलन और उग्र होगा। चरणबद्ध प्रदर्शन को बेमियादी हड़ताल का रूप देंगे। इस दौरान केडी राय, मो. जाकीर खान, ए सुधाकर, विजेंद्र राठौर, अजय गुरला, पुरूषोत्तम झाड़ी, अनिल झाड़ी, प्रहलाद जैन, रमेश कुड़ीयम, कमल कोर्राम, रेषमा गोडडे, राजेंद्र कुमार बघेल, शंकर लाल कतलाम, विष्वनाथ मांझी ने साथियों को संबोधित किया। बीरा राज बाबू व पूर्ण चंद बेहरा ने कविता के माध्यम अपना वकत्वय दिया। प्रदर्शन में जिले के चारों विकासखंड से लगभग तीन हजार कर्मचारी प्रदर्शन में जुटे।