Big news

CG : ‘बाबा’ के इस्तीफे पर विधायक चंद्राकर का भूपेश पर हमला… कहा- लड़ाई आधे मन से मत लड़िये ‘जीत’ होगी या ‘वीरगति’…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव के पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद प्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ है। भाजपा के नेता इस मुद्दे पर भूपेश बघेल सरकार पर लगातार हमलावर है। पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर ने अपने ट्विटर एकाउंट पर कहा कि टीएस सिंहदेव जी “अंधेरा छटेगा सूरज उगेगा” लेकिन लड़ाई आधे मन से मत लड़िये… या तो “जीत होगी या वीरगति होगी… पीठ दिखाना राजाओं के शान, परंपरा के खिलाफ है… भारत का इतिहास गवाह है।

अजय चंद्राकर ने ट्वीट पर लिखा है कि टीएस सिंहदेव जी आप 114 वीं पीढ़ी के राजा हैं। लड़ाई लड़ना है तो “शान” से लड़िये… यह आधी लड़ाई… आपके “पितरों” का अपमान होगा… यशस्वी माता-पिता की यशस्वी संतान बनिये…। एक और ट्वीट में चंद्राकर ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया को टेग करते हुए लिखा कि छत्तीसगढ़ में “शतरंज ओलंपियाड” चल रहा है। पर असली ओलंपियाड तो कांग्रेस में शुरू हो गई है। टीएस सिंहदेव ने पहली चाल चली और यही कांग्रेस सरकार के मात की आखिरी चाल भी है…।

विधायक ने कहा- सिंहदेव का आरोप सही
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने टीएस सिंहदेव द्वारा सीएम भूपेश बघेल को भेजे इस्तीफा पत्र लगाए आरोपों पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया को संबोधित करते हुए लिखा कि टीएस सिंहदेव का आरोप बिल्कुल सत्य है। इस सरकार को नौकरशाही चला रही है। दूसरे नंबर में माफिया और दलाल चला रहे हैं। आप मिलेंगे तो नाम भी बता दूंगा… कृपया समय प्रदान कीजिए।