Breaking NewsNMDC Project

डिपाजिट 13 के मामले में वन अधिनियम का उल्लंघन एनसीएल के पूर्व CEO गिरफ्तार, मिली बेल

  • इम्पेक्ट न्यूज. दंतेवाड़ा।

बचेली वन परिक्षेत्र अंतर्गत डिपाजिट 13 में अवैध वन कटाई के मामले में गुरूवार को बड़ी कार्रवाई हुई। इस मामले में एनसीएल के पूर्व CEO व्हीएस भास्कर को वन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिय गया। जिन्हें न्यायिक अधिकारी वर्ग 2 देवाशीष ठाकुर के न्यायालय ने सशर्त जमानत दे दिया।

एईएल को खनन लीज पर खदान आबंटन के बाद यह पहली बड़ी कार्रवाई है। विवाद के बाद वन विभाग ने डिपाजिट 13 में अवैध कटाई का मामला पंजीबद्ध किया था। इसकी जांच करवाई गई। इसके बाद बचेली वन परिक्षेत्र के अधिकारी अशोक सोनवानी ने पीओआर क्रमांक 4426/13 जिसे 2 फरवरी 2019 और पीओआर क्रमांक 4426/14 जिसे 2 मई 2019 को दर्ज किया था इसके त​हत एनसीएल के तत्कालीन CEO व्हीएस प्रभाकर को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया।

वन परिक्षेत्र अधिकारी अशोक सोनवानी ने इस मामले में बताया कि डिपाजिट 13 के कुल 680 पेड़ों की कटाई अवैध रूप से होना पाया गया है। जिसके तहत यह विधिसम्मत कार्रवाई की गई है। इसमें आरोपी श्री प्रभाकर के विरूद्ध भावअ 1927 की धारा26(1) क, 52, 63, 64, 66(8), 68, 69 व छग वनोपज जैव विविधता संरक्षण और पोषणीय कटाई नियम 2005 की धारा8, 10 व वन्य प्राणी संरक्षण अधि. 1972 की धारा 17 (ए),50, 51, लोक संपत्ति क्षति अधि.1984 की धारा 3(1),(2), 4, 5, 6 के तहत कार्रवाई की गई है।

उल्लेखनीय है कि इस मामले में सीजी इम्पेक्ट ने सबसे पहले यह खबर ब्रेक की थी। इसके बाद लगातार इस मामले में नजर बनाए हुए है। फिलहाल एक के बाद एक हो रही कार्रवाई से इस बात के स्पष्ट प्रमाण मिल रहे हैं कि बैलाडिला के खदान को गलत तरीके से खनन ठेके पर देने की कोशिश की जा रही थी।

हाल ही में जिला प्रशासन ने शासन को जांच रिपोर्ट भेजी है जिसमें एनसीएल को खदान आबंटन के सबंध में की गई ग्राम सभा को फर्जी बताया गया है। इसी तरीक से वन विभाग ने भी बिना अनुमति पेड़ काटने के मामले में एनसीएल के पूर्व महाप्रबंधक को गिरफ्तार कर यह संकेत दे दिया है कि इस खदान की आड़ में बहुत की अवैधानिक गतिविधियां संचालित की जाती रही।

खबरें लगातार…

25 हजार पेड़ काटने अडानी की कंपनी एनएमडीसी के ठेकेदारों के फेरे लगाती रही, टेंडर फार्म भी भेजा पर सभी ने हाथ खड़े किए… फिर कौन तैयार हुआ पेड़ की कटाई के लिए? बड़ा सवाल…
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की वन सलाहकार समिति ने वर्ष 2011 में डिपाजिट-13 का आवेदन खारिज कर दिया था : आलोक शुक्ला
तीन दिन में जांच और एफआईआर की मांग पर अड़ी संघर्ष समिति… डिपाजिट 13 को अडानी को ठेके का मामला…
बैलाडिला पहाड़ पर खनन को लेकर आदिवासियों की चिंता दूर करने प्रतिनिधि मंडल से मंगलवार 11 जून को चर्चा करेंगे सीएम…
अडानी को ठेके पर राजधानी में छिड़ी राजनीतिक रार… सरकार के निशाने पर एनएमडीसी के सीएमडी बैजेंद्र कुमार…
अगर एन बैजेंद्र कुमार ‘CMD’ नहीं होते तो क्या ‘NCL’ के रास्ते अडानी की ‘AEL’ का प्रवेश संभव नहीं ​था…?
​सीएमडी एन बैजेंद्र कुमार के फैसले के खिलाफ लामबंद हो रहे आदिवासी, डिपाजिट—13 में बसे इष्ट देवता को बचाने किरंदुल पंहुचे हजारों आदिवासी…
डिपाजिट 13 का मामला : जांच में फर्जी पाई गई ग्राम सभा की बैठक, कलेक्टर ने भेजी रिपोर्ट… कहा मैने जांच रिपोर्ट ही भेजी है आगे शासन लेगी फैसला…
बस्तर में IRON माइनिंग : गणित में टाटा—एस्सार फेल, अडानी की ‘एईएल’ पास, डिपाजिट—13 में पेड़ कटाई शुरू…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *