Saturday, January 24, 2026
news update
Big newsNational News

देश भर में चिंता के बीच केरल से कांग्रेस के लिए गुड न्यूज… केरल उपचुनाव में मिली जीत…

इम्पैक्ट डेस्क.

केरल की थ्रिक्काकारा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में विपक्षी कांग्रेस-यूडीएफ ने जीत हासिल की। इस तरह राज्य में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले एलडीएफ को बड़ा  झटका लगा है। विपक्षी दल की उम्मीदवार उमा थॉमस ने वामपंथी उम्मीदवार जो जोसेफ को पच्चीस हजार से अधिक मतों के अंतर से हराया।

थ्रिक्काकारा  निर्वाचन क्षेत्र में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के नेतृत्व में माकपा ने जमीनी स्तर पर अभूतपूर्व प्रचार किया था। माकपा ने हार को ‘अप्रत्याशित’ और ‘स्तब्ध करने वाला’ करार दिया। वहीं, कांग्रेस ने कहा कि उनकी शानदार जीत विजयन सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर चेहरे पर एक तमाचे जैसी है।

दिवंगत पीटी थॉमस की पत्नी को मिले 72,000 से अधिक वोट
पार्टी के प्रमुख नेता रहे दिवंगत पीटी थॉमस की पत्नी उमा ने शुरुआत से ही सभी 12 राउंड की मतगणना में प्रभावशाली बढ़त बनाए रखी। उन्होंने 72,000 से अधिक मत हासिल किए। वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी जोसेफ को 47,000 से अधिक मत मिले।
 
तीसरे स्थान पर रहे भाजपा के प्रत्याशी ए एन राधाकृष्णन
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी ए एन राधाकृष्णन तीसरे स्थान पर रहे। पिछले वर्ष थॉमस के निधन से रिक्त हुई थ्रिक्काकारा सीट पर उपचुनाव हुए थे। विजयन के अलावा सभी कैबिनेट मंत्रियों और अधिकांश विधायकों, नेताओं ने निर्वाचन क्षेत्र में कई सप्ताह तक  व्यापक अभियान चलाया।

error: Content is protected !!