Saturday, January 24, 2026
news update
District Kondagaun

एक्शन आन द स्पाट : शिकायत मिलते ही तत्काल कार्यवाही… आधे घंटे के भीतर राशन कार्ड में जुड़ा नाम…

इम्पैक्ट डेस्क.

कोंडागांव के माकड़ी ब्लाक के रहने वाले परतू राम पांडे ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से शिकायत की कि उसकी पत्नी का नाम राशन कार्ड में नहीं जुड़ा है, इसके लिए वो बार बार चक्कर लगाते हैं…. मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्रवाई के आदेश देते हुए राशन कार्ड में नाम जोड़ने के निर्देश दिए…..इससे पहले की भेंट मुलाकात कार्यक्रम खत्म होता, परतू राम पांडे की पत्नी सोहदरा का नाम राशन कार्ड में जुड़ गया ….परतू राम पांडेय भी हैरान रह गए जब मुख्यमंत्री ने खुद इसकी जानकारी दी उन्हें दी.

error: Content is protected !!