माओवादियों के बड़े कैडर डीआरजी की घेराबंदी में… तड़के से अरनपुर के जंगल में मुठभेड़ जारी…
इम्पेक्ट न्यूज़। दंतेवाड़ा।
दंतेवाड़ा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ की खबर है। DRG के जवानों ने नक्सलियों के कई बड़े कैडर को घेर लिया है।
अरनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर गुरुवार की रात जवान ऑपरेशन पर निकले थे। मुठभेड़ की पुष्टि दंतेवाड़ा के
SP सिद्धार्थ तिवारी ने कर दी है।
बताया जा रहा है कि डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है।
यह क्षेत्र बेहद संवेदनशील एवं जंगल से घिरा है इसलिए ज्यादा सूचना नहीं मिल पा रही है। हालांकि एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
बताया गया है कि अरनपुर जगरगुंडा इलाके में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना फोर्स को मिली थी।
गुरुवार रात इस इलाके में डीआरजी जवानों की अलग अलग टुकड़ियों को रवाना किया गया था। आज तड़के नक्सलियों के कोर इलाके तक जवान पहुंच गए। वहां नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
जवान भी मोर्चा बनाकर मैदान में डट गए हैं। सूत्र बता रहे हैं कि जवानों ने नक्सलियों को कम से कम दो तीन अलग अलग जगह पर घेरकर रखा है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ जारी है अभी दोनों ओर से फायरिंग चल रही है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौके पर बड़े नक्सल कमांडरों की मौजूदगी की सूचना है।