CG : पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद होने से स्थानीय लोगो में आक्रोश… दी उग्र आंदोलन की दी चेतावनी… राज्यपाल, CM, कलेक्टर, SDM को सौंपा ज्ञापन…
इंपैक्ट डेस्क.
डोंगरगढ़ः पैसेंजर,लोकल तथा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का परिचालन बंद होने के बाद शहरवासियों ने नराजगी जताई है। डोंगरगढ़ में रहने वाले लोगों ने ट्रेनों को यथा शीघ्र चलाने की मांग कर रहे है। बड़ी संख्या में शहरवासियों ने आज राज्यपाल अनुसुइया उइके, सीएम भूपेश बघेल, कलेक्टर और रेल प्रबंधक के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही शहरवासियों ने मांग नहीं मानने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है।
बता दें कि रेलवे ने डोंगरगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों को एक महीने के रद्द कर दिया है। जिसके चलते लोगों को यात्रा करने समेत कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लिहाजा अब नाराज शहरवासियों ने बड़ी संख्या में शहरवासियों ने आज राज्यपाल अनुसुइया उइके, सीएम भूपेश बघेल, कलेक्टर और रेल प्रबंधक के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा।