Big newsDistrict Raipur

CG : 6 साल पुराने मामले में पूर्व विधायक को उम्रकैद की सजा… प्रेमिका और बेटी को उतारा था मौत के घाट…

इंपैक्ट डेस्क.

रायपुर। बीजू जनता दल के (बीजद) के पूर्व नेता और पूर्व विधायक अनूप कुमार साय को रायगढ़ जिला अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अनूप कुमार ने करीब 6 साल पहले अपनी प्रेमिका और उसकी बेटी को मौत के घाट उतार दिया था. लंबे समय से यह मामला चल रहा था. जिसकी सुनवाई करते हुए रायगढ़ जिला अदालत ने अनूप कुमार को आजीवन कारावास की सजा दी है. ओडिशा के पूर्व विधायक ने साल 2016 में अपनी प्रेमिका और उसकी बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी थी. इतना ही नहीं अनूप कुमार ने दोनों को मारकर उनके ऊपर से गाड़ी चढ़वा दी थी. ताकि यह हत्या नहीं बल्कि सड़क हादसा लगे.

बता दें कि मामला करीब 6 साल पुराना बताया जा रहा है. साल 2016 में मई के महीने में चक्रधरनगर थाना (Chakradhar Nagar Police Station) के संबलपुरी गांव में पुलिस को दो लाश मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर जाकर लाशों को बरामद किया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. मृतक महिला की पहचान ओडिशा के बृजराजनगर की रहने वाली कल्पना दास श्रीवास्तव निकली. वहीं 14 वर्षीय बच्ची बबली की पहचान कल्पना की बेटी के रूप में हुई. पुलिस ने जांच में पाया कि दोनों मां बेटी हैं. इसके बाद मामला और गहरा गया.

ऐसे खुलीं मामले की परतें

पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू तो पूरे मामले की परतें खुलकर सामने आईं. जांच के दौरान पुलिस के सामे बीजू जनता दल के पूर्व विधायक अनूप कुमार साय (Former MLA Anup Kumar Sai murdered his lover) का नाम भी सामने आने लगा. पुलिस ने अनूप कुमार को थाने बुलाकर और उनके घर जाकर मामले को लेकर पूछताछ की. लेकिन काफी देर तक अनूप कुमार पुलिस को टालने की कोशिश और सवालों से बचने का प्रयास करते नजर आए. इसके बाद पुलिस का शक भी गहरा गया. पुलिस ने जब मामले में अनूप कुमार से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने पूरा सच बता दिया.

शादी करने का दवाब बनाया तो कर दी हत्या

पुलिस ने जब मामले में सख्ती से पूछताछ की तो अनूप कुमार ने पूरी सच्चाई उगल दी. अनूप कुमार ने पुलिस को बताया कि मृतक महिला और उसके बीच प्रेम संबंध थे. अनूप ने बताया कि उसकी प्रेमिका शादी करने और पैसे देने का दबाव बना रही थी. कुछ दिनों के बाद जब उसकी मांगे कम नहीं हुईं और शादी की जिद तेज हो गई तो उन्होंने उसे मारने का फैसला किया.

इसको लेकर उन्होंने पूरी योजना बनाई. अनूप ने महिला को शादी करने का झांसा देकर रायगढ़ बुलाया और रास्ते में उसे मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं अनूप कुमार ने हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए नाटकीय ढंग से लाशों के ऊपर से गाड़ी चढ़वा दी. ताकि इस हत्या को दुर्घटना की शक्ल दी जा सके. अनूप के बयान के बाद से उनके ड्राइवर बर्मन टोप्पो को भी गिरफ्तार किया गया था. हालांकि सबूतों के अभाव में ड्रावर बर्मन को छोड़ दिया गया है. वहीं अनूप कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.