District Beejapur

गंगाजल की सौगंध बनाम शराब : बेधड़क शराब की अवैध बिक्री पर पूर्व मंत्री गागड़ा का तंज – शराबियों से त्रस्त महिलाएं विधायक से करती हैं शिकायत… वार्ड खुद कांग्रेसी नेता का… शराबियों से भंग शांतिनगर की शांति… पुलिस-आबकारी पर कमीशन की आड़ में शराब कोचियों को संरक्षण देने का आरोप…

इंपैक्ट डेस्क.बीजापुर। नगर में शराबियों से महिलाएं बेहद परेशान हैं। नगर के कोने-कोने में शराब की अवैध बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। शराबी नशे में घर की महिलाओं से से गाली-गलौज कर रहे हैं, नौबत अब विधायक से शिकायत तक आ गई है, जिस पर पूर्व कैबिनेट मंत्री महेश गागड़ा ने सरकार और विधायक पर तंज कसा है। जारी वक्तव्य में महेश गागड़ा ने कहा है कि गंगाजल की सौगंध लेकर सरकार शराब बन्द करने का वायदा करती है, दूसरी ओर गली-गली शराब कोचियों को फलने-फूलने का मौका दे रही है। कोचियों को सिर्फ और सिर्फ स्थानीय कांग्रेस नेताओं का संरक्षण प्राप्त है।
गागड़ा के मुताबिक नगर का शांति नगर वार्ड की महिलाओं ने पिछले दिनों शराबियों से त्रस्त होकर विधायक से शिकायत की , जो दुर्भाग्यपूर्ण है,चूंकि वह वार्ड कांग्रेस नेता और नगर पालिका उपाध्यक्ष का है निःसन्देह इससे जाहिर होता है कि शराब माफियाओं को कांग्रेस नेताओं का ही संरक्षण है। जिसमें पुलिस बराबर भागीदार है। गागड़ा ने आरोप लगाया कि शराब के गोरखधंधे में पुलिस-आबकारी सरकार के हाथों की कठपुतली बनकर रह गई है। कानून के हाथ बंधे हुए है। विधायक से शिकायत के बाद पुलिस ने शांतिनगर में कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति की है, जो बेधड़क शराब बेच रहे, उन पर कार्रवाई होनी बाकी है। यह सब_ कमीशन का खेल है जिसमे सब बंधे हुए हैं, परिणति परिवार तबाह हो रहे हैं।

_