Friday, January 23, 2026
news update
Big newsCrimeDistrict Janjgir Chanpa

CG : सास-ससुर के फटकार से नाराज दामाद दोस्तों के साथ पहुंचा ससुराल… रात में कर दी दोनो की बेरहमी से हत्या…

इंपैक्ट डेस्क.

जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम कैथा में बीते 28 मार्च को दंपत्ति की हत्या कर दी गई थी. पुलिस का दावा है कि दंपत्ति की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका दामाद ही है. दरअसल ग्राम कैथा के रहने वाले विजय राम और उसकी पत्नी मंगली बाई की लाश 28 मार्च को घर के अंदर मिली थी. विजयराम और मंगली बाई की हत्या की जानकारी लोगों को तब लगी, जब उसके घर के आस-पास से पड़ोसियों को बदबू आने लगी थी. बदबू आने पर पड़ोसियों ने घर के नजदीक जाकर देखा तो घर का दरवाजा बाहर से ताला बंद था, लेकिन घर के अंदर से ज्यादा बदबू आ रही थी.

पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. मोके पर पहुंची पुलिस टीम ने घर के दरवाजा पर लगे ताला को तोड़कर अंदर देखा तो घर के अंदर विजय राम और मंगली बाई का खून से सना हुआ शव जमीन पर पड़ा हुआ था. पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया था और मामले की विवेचना कर रही थी. विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि विजय राम का एक बेटा और चार बेटियां हैं और सभी की शादियां हो गई हैं. घर पर विजय राम और उसकी पत्नी मंगली बाई ही रहते थे. विजय राम के चार दामाद थे, उनमे से चौथे नंबर का दामाद दिनेश आए दिन अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शंका करता था. इसको लेकर विवाद होता रहता था.

सास-ससुर के फटकार से था नाराज
दिनेश की पत्नी अपने पिता विजय और माँ मंगली बाई को परेशानी बताती थी. विजय और मंगली बाई अपने पुत्री का साथ देते हुए दामाद को फटकार लगाते थे कि अपनी पत्नी के ऊपर शंका करना गलत है. अपनी पत्नी से मारपीट करोगे तो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा देंगे. इस पर दामाद दिनेश रंजिश रखा हुआ था और इसी रंजिश में दिनेश ने 26 मार्च की रात अपने दो साथियों के साथ मिलकर, विजय और मंगली बाई कि चाक़ू मारकर हत्या कर घर के दरवाजे पर ताला लगा दिया था. मौका देखकर दोनों के शव को कहीं और ठिकाने लगाने की योजना बना रखा था, लेकिन लाश से आ रही बदबू ने आरोपी दामाद के काले कारनामे कि पोल खोल दी. एसडीओपी चन्द्रशेखर परमा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी दामाद दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं आरोपी की निशानदेही पर हत्या में उपयोग हुए चाक़ू को भी पुलिस ने झाड़ियों से बरामद कर लिया है.

error: Content is protected !!