Friday, January 23, 2026
news update
Politics

MP कांग्रेस में हलचल, मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक ने टैलेंट हंट विवाद के बाद दिया इस्तीफा

भोपाल
 मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि नए लोगों को आगे आने का मौका देने के लिए वे यह कदम उठा रहे हैं। मुकेश नायक ने कहा कि उनका दो साल का कार्यकाल पूरी ईमानदारी और मेहनत से पूरा किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रबंधन समिति की बैठक में उन्होंने पहले ही इस मांग को रखा था।

पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग में गहरा विवाद सामने आया था। यह विवाद टैलेंट हंट को लेकर शुरू हुआ। 23 दिसंबर को मुकेश नायक ने टैलेंट हंट से जुड़ा एक आदेश जारी किया था, जिसे मध्य प्रदेश कांग्रेस कम्युनिकेशन इंचार्ज अभय तिवारी ने निरस्त कर दिया। इसी के बाद मुकेश नायक ने इस्तीफा देने का फैसला लिया। यह घटनाक्रम मध्य प्रदेश कांग्रेस में आंतरिक कलह की ओर इशारा कर रहा है। 

error: Content is protected !!