Saturday, January 24, 2026
news update
Big newsDistrict Raipur

12 हजार पन्नों में लिखा IPS का कारनामा… 11 गठरियां लेकर कोर्ट पहुंची पुलिस…

इंपैक्ट डेस्क.

रायपुर. छत्तीसगढ़ कैडेर के निलंबित एडीजी और 1994 बैच के आईपीएस जीपी सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. आय से अधिक संपत्ति के मामले में सिर्फ जीपी सिंह पर ही नहीं अब उनकी पत्नी, मां और पिता साथ-साथ पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है. जीपी सिंह के खिलाफ लगभग 12000 पेज का चालान बीते मंगलवार को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया है. 11 बड़ी-बड़ी गठरियों में चालान के पन्ने लेकर पुलिस कोर्ट पहुंची. बताया जा रहा है कि सभी पन्नों में आईपीएस जीपी सिंह के गलत कारनामों के सबूत पुलिस ने पेश किए हैं.

गौरतलब है कि निलंबित आईपीएस जीपी सिंह डेढ़ माह से जेल में बंद है. छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो ने बीते मंगलवार को उनके मामले में चालान पेश किया था. चालान 12 हजार पन्नों का बताया जा रहा है. जीपी सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है. एडीजी रहते जीपी सिंह के रायपुर समेत अन्य ठिकानों पर एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने जुलाई 2021 में छापेमार कार्रवाई की थी. इसके बाद उन्हें जनवरी 2022 में दिल्ली के पास गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था. बीते 18 जनवरी से जीपी सिंह रायपुर की जेल में बंद हैं.

पांच को बनाया गया आरोपी
जीपी सिंह की पत्नी मनप्रीत कौर पिता परमजीत सिंह, मां सुरिदर कौर सहित पांच लोगों को इस मामले में अभियुक्त बनाया गया है. चालान पेश करने के दौरान अभियुक्त कोर्ट में हाजिर नहीं हुए थे. सभी सह अभियुक्तों को पेश होनें जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट ने 7 अप्रैल को कोर्ट में उपस्थित होने आदेश जारी किया है. बीते मंगलवार को रायपुर के लीना अग्रवाल की विशेष कोर्ट में जीपी सिंह के खिलाफ चालान पेश किया गया था.

आय से अधिक संपत्ती व राजद्रोह के तहत दर्ज है मामला
निलंबित आईपीएस जीपीसी पर आय से अधिक संपत्ति के साथ-साथ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. जीपी सिंह फिलहाल न्यायिक अभिरक्षा में जेल में हैं. मिली जानकारी के अनुसार निलंबित आईपीएस क्योंकि आईपीएस अधिकारी और अखिल भारती सेवा के तहत उनका चयन हुआ है. ऐसे में अभियोजन चलाने के पहले केंद्र से अनुमति लेनी होती है. जानकारी के अनुसार अभियोजन की स्वीकृति अभी लंबित है. ऐसे में पेंच उलझ सकता है.

error: Content is protected !!