Friday, January 23, 2026
news update
Big newsDistrict bilaspur

CG : 2 साल की मासूम को लगा 16 करोड़ का जोलजेस्मा इंजेक्शन… गंभीर बीमारी से ग्रसित है बच्ची… SECL की मदद से हुआ संभव…

इंपैक्ट डेस्क.

बिलासपुर। गंभीर बीमारी से जूझ रही 24 महीने की सृष्टि को 16 करोड़ का जोलजेस्मा इंजेक्शन लगाया है। दो वर्षीय सृष्टि रानी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी टाइप टू से ग्रसित है। करीब 3 माह पहले SECL ने इंजेक्शन के लिए 16 करोड़ की मदद दी थी, जिसके बाद ही उसे इतना महंगा इंजेक्शन लग पाया है।

सृष्टि रानी को दिल्ली एम्स में 16 करोड़ का जोलजेस्मा इंजेक्शन लगाया दिया गया है। डाक्टरों के मुताबिक अब धीरे-धीरे सृष्टि की हालत में सुधार आता जाएगा। सृष्टि के पिता सतीश कुमार रवि ने बताया कि इलाज के लिए जरूरी इंजेक्शन जोलजेस्मा को खरीदने के लिए 16 करोड़ रुपये की व्यवस्था एसईसीएल(साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) ने तीन माह पहले ही कर दी थी।

इसके बाद स्विजरलैंड के नोवार्टिस कंपनी से इंजेक्शन मांगने की प्रक्रिया पूरी करने में समय लग गया। एम्स दिल्ली में गुरुवार की सुबह ही जोलजेस्मा इंजेक्शन पहुंचा। बच्ची का इलाज कर रहे डाक्टरों ने तत्काल सृष्टि को इंजेक्शन देने का निर्णय लिया। दोपहर में एम्स की डा शेफाली समेत 10 सदस्यीय टीम ने सृष्टि को इंजेक्शन लगाया है। यह इंजेक्शन लगने के बाद सृष्टि का जीवन सामान्य होने की उम्मीद बढ़ गई है।

error: Content is protected !!