युवा दिवस पर जेसी आई रायपुर वामांजलि ने किया विविध कार्यक्रम का आयोजन…
इंपेक्ट डेस्क.
रायपुर। राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर जेसीआई रायपुर वामांजलि द्वारा यूथ एंपावरमेंट ट्रेनिंग सपने सच होते हैं का आयोजन जूम प्लेटफार्म पर किया गया।जिसमें जोन ट्रेनर शीलू शर्मा ने बताया कि सपनों को कैसे जिंदादिली से जिया जाए और उन्हें पूरा करने के आसान से उपायों के बारे में विस्तार से बताया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जॉन वाइस प्रेसिडेंट जेसी एचजी एफ निशित गोहिल,चैप्टर कोऑर्डिनेटर रूमा पटेल, चैप्टर इंचार्ज डॉ.अनन्या मिश्रा, प्रेसिडेंट जेसी उषा तिवारी सेक्रेटरी ईशानी तोतलानी और काफी संख्या में वाम अंजलि सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से प्रेरित होकर एक सोच जो आपकी जिंदगी बदल दे विषय पर ऑनलाइन वाद-विवाद प्रतियोगिता जूम प्लेटफार्म पर आयोजित की।जिसमें 40 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम की प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी अर्चना द्विवेदी एवं आकांक्षा चावला थी।