RaipurState News रायपुर : राज्यपाल श्री डेका से गेंड़ी लोक नृत्य कलाकार ने की भेंट July 10, 2025 रायपुर राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहां राजभवन में तिफरा बिलासपुर के गेंडी लोक नृत्य कलाकार श्री अनिल कुमार गढ़ेवाल ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर नृत्य के कलाकार श्री लक्ष्मी नारायण मांडले उपस्थित भी थे।