District Raipur

सीएम भूपेश बघेल का शिक्षकों पर बड़ा बयान : डेढ़ साल से स्कूल बंद तो शिक्षकों का हड़ताल कितना उचित?…

इंपेक्ट डेस्क.

वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर सहायक शिक्षक 11 दिसंबर से आंदोलनरत हैं। सहायक शिक्षकों की हड़ताल को लेकर प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि बातचीत से किसी भी समस्या का रास्ता निकलता है। कोरोना काल में स्कूल वैसे ही डेढ़ साल से बंद था, ऐसे में शिक्षकों का हड़ताल करना क्या उचित लगता है? उन्होंने पूछा कि क्या हड़ताल करनें से समस्या का हल हो जायेगा?

पिछले आठ दिनों से सहायक शिक्षकों का हड़ताल लगातार जारी है। उनकी मांग है कि उन्हें भी समान वेतनमान का भुगतान किया जाए। बीते दिनों सहायक शिक्षकों ने विधानसभा घेरने की भी कोशिश की थी, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें सप्रे शाला के पास ही रोक लिया था।

error: Content is protected !!