पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष से मिले अधिकारी कर्मचारी संघ… 27 प्रतिशत आरक्षण सहित नौ सूत्रीय मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन…
इंपेक्ट डेस्क.
जगदलपुर। छग पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू तथा सदस्य आरएन वर्मा के जगदलपुर प्रवास पर गुरुवार को छग पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ ने ओबीसी संवर्ग के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर नौ सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष तुलादास मानिकपुरी के नेतृत्व में संघ का एक प्रतिनिधि मंडल ने पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू तथा सदस्य आरएन वर्मा से स्थानीय सर्किट हाउस में सौजन्य मुलाकात की। जहाँ उनसे ओबीसी संवर्ग की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर उनका आयोग के माध्यम से समाधान करने का अनुरोध किया।
नौ सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से ओबीसी के लिए क्रीमीलेयर की बाध्यता समाप्त करने, ओबीसी सेवकों को पदोन्नति में आरक्षण, 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने, कनिष्ट सेवा भर्ती चयन बोर्ड द्वारा जारी पदों में ओबीसी संवर्ग के लिए रोस्टर अनुरूप पद आबंटित करने, एनएमडीसी की बालिका शिक्षा योजना तथा शिक्षा सहयोग योजना का लाभ निर्धन प्रतिभावान ओबीसी विद्यार्थियों को दिलवाने, पेशा कानून में स्थानीय मूल निवासी ओबीसी को शामिल करने, मोबाइल एप के बजाय डोर टू डोर ओबीसी सर्वे करने, राष्ट्रीय स्तर पर जातिगत जनगणना करवाने तथा ओबीसी की कई जातियों में आ रही मात्रात्मक त्रुटि का निराकरण करने आदि मुद्दों पर मांग पत्र सौंपा गया। इस दौरान ओबीसी के अन्य समाज प्रमुखों ने अपनी मांगें अध्यक्ष के सम्मुख रखी। पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने स्थानीय स्तर पर कलेक्टर तथा राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सम्मुख चर्चा कर माँगो को पूर्ण कराने आस्वस्त किया।
इस दौरान राजेश गुप्ता, अजय शर्मा, नन्दू राम साहू, धनुर्जय सेठिया, नीलमणी साहू, हेमचंद सेठिया, लक्ष्मीनारायण साहू, जगदीश यादव, ढालेश्वर ठाकुर व अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय के गणमान्य जन उपस्थित रहे।. उपस्थित रहे।