रायपुर के ईशान ने छत्तीसगढ़ का बढ़ाया मान, अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा में जीता कांस्य… प्रोत्साहन के रूप में CM बघेल ने 5 लाख रुपए देने का किया ऐलान…
इंपेक्ट डेस्क.
रायपुर। स्काटलैंड के वेल्स में आयोजित विक्टर वेल्स अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा में रायपुर के ईशान भटनागर और केरल की तनिशा क्रेस्टो की जोड़ी ने मिश्रित युगल मुकाबले में सेमीफाइनल में जगह बना कर कांस्य पदक प्राप्त किया।
इशान की इस सफलता पर सीएम भूपेश ने ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होनें लिखा है कि ईशान ने पदक जीतकर केवल छत्तीसगढ़ का ही नहीं बल्कि देश का नाम ऊंचा किया है। हम सब आप पर गर्व करते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ईशान को सहयोग के रूप में 5 लाख रुपये सहायता राशि प्रदान करेगी।