CG breaking

ब्रेकिंग : IPS जीपी सिंह पहुंचे EOW आफिस, सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद पहुंचे दफ्तर, संपत्ति के बारे में चल रही है पूछताछ…

Impact desk.

IPS जीपी सिंह से EOW में पूछताछ चल रही है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में जारी हुए नोटिस के बाद निलंबित ADG जीपी सिंह आज दोपहर ईओडब्ल्यू दफ्तर पहुंचे, जहां करीब एक घंटे से वो मौजूद हैं। सुप्रीम कोर्ट से पिछले दिनों ही जीपी सिंह को राहत मिली थी, जिसके बाद वो आज नोटिस का जवाब देने के लिए पहुंचे हैं।

जानकारी के मुताबिक ईओडब्ल्यू में जीपी सिंह से संपत्तियों से बारे में पूछताछ हो रही है। आपको बता दें कि जुलाई महीने में जीपी सिंह के अलग-अलग ठिकानों पर एसीबी ने छापेमारी की थी, जहां से आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिली थी। जीपी सिंह के घर से मिले कुछ दस्तावेज को संवेदनशील मानते हुए पुलिस ने उनके खिलाफ राजद्रोह का भी मामला दर्ज किया था।

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कई बार उन्हें पूछताछ का नोटिस भेजा था, लेकिन तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए उन्होंने पेश होने असमर्थता जता दी थी। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने जीपी सिंह को बड़ी राहत देते हुए कार्रवाई पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद वो आज ईओडब्ल्यू के आफिस पहुंचे हैं।

आय से अधिक सम्पति के मामले में उनके और उनके करीबियों के यहां एसीबी की पड़ी रेड में लगभग 10 करोड़ की अनुपातहीन सम्पति मिली थी, इसके अलावा मिले डायरी के पन्नो के आधार पर सरकार को अस्थिर करने की कोशिशों के आरोप के आधार पर राजद्रोह की एफआईआर भी रायपुर के थाने में दर्ज करवाई गई थी। गिरफ्तारी से रोक के लिए जीपी सिंह हाईकोर्ट गए थे,पर वहां से राहत नहीं मिल पाने पर सुप्रीम कोर्ट गए,जहाँ गिरफ्तारी पर रोक लगाने के आदेश दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *