गुणवत्ता के साथ पूरा करे नरवा के कार्य…पुनरुद्धार समिति की बैठक…
इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा
नरवा योजना के अंतर्गत अनुमोदित कार्यों को समय सीमा के भीतर पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करे। साथ ही नरवा योजनान्तर्गत बनाए जा रहे नहर,नालों का मुख्य उद्देश्य एकीकृत कृषि व पर्यावरण संरक्षण है, जिसे हमें सफल बनाना है। उन्होंने आगामी वर्ष जून माह तक नवीन अनुमोदित कार्यों को पूर्ण करने की बात कलेक्टर विनित नंदनवार ने कही।
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में गुरुवार को कलेक्टर विनीत नंदनवार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय नदी पुनरुद्धार समिति की बैठक हुई। श्री नंदनवार ने बैठक में नरवा कार्यों की समीक्षा की और विगत वर्ष के अपूर्ण एवं प्रगतिरत निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस वर्ष हेतु प्रस्तावित 21 नवीन कार्यों को अनुमोदित करते हुए निर्माण कार्य को तय समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। नवीन प्रस्तावित कार्यों के अनुमोदन पश्चात अब जिले के किसानों को खेती किसानी में सिंचाई हेतु जल उपलब्धता में सहूलियत होगी। इसके तहत वन मंडल क्षेत्र में 2.33 किलोमीटर की लंबाई तथा राजस्व क्षेत्र में 76.85 किलोमीटर की लंबाइ्र्र के नालों का नरवा के अंतर्गत एकीकृत विकास किया जाएगा। कलेक्टर श्री नंदनवार ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए बैठक में डीएफओ आर डी तारम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कुमार कंवर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित थे।