D-Bastar DivisionDistrict Sukma

नक्सलियों ने काटी थी सड़क…जवानों ने फिर से बनवाई सड़क…घोर नक्सल इलाके में डीआरजी प्रभारी ने मनाया जन्मदिन…

इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।

घोर नक्सल प्रभावित इलाका गोलापल्ली जहां नक्सलियों ने 2 माह पहले पेदागुड़म सड़क को काफी जगह खोद कर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया था। जिसके कारण करीब एक दर्जन गाँवो के ग्रामीणों को आवागमन के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। एसपी के एल ध्रव के निर्देश पर गोलापल्ली से डीआरजी की टीम वहाँ पहुँची और सड़क की मरम्मत की गई। ताकि अब ग्रामीणों को कोई दिक्कत ना हो।

फ़ोटो- सड़क की मरम्मत।

नक्सल मांद में डीआरजी कमांडर का जन्मदिन

वही नक्सलियों ने 1 से 5 तारीख तक ब्लेक डे (काला दिवस) घोषित किया है। इस दौरान डीआरजी की टीम सड़क मरम्मत करने गई थी। वहां पर डीआरजी प्रभारी दीपक ठाकुर का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। इस दौरान एसडीओपी पंकज पटेल, डीआरजी प्रभारी दीपक ठाकुर, पुनीत तिर्की, संदीप टोप्पो मौजूद रहे।

फ़ोटो- नक्सलगढ़ में डीआरजी प्रभारी ने काटा केक।

इम्पेक्ट से चर्चा में एसपी के एल ध्रव ने बताया कि सड़क निर्माण का कार्य बहुत जल्द पूरा किया जाएगा। जिले के सभी निर्माणाधीन सड़कों को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। हमारी प्राथमिकता है कि कैम्पो व थानों तक सड़कों का निर्माण हो ताकि ग्रामीणों का भरोसा प्रशासन पर बढ़ेगा और जिले में विकास होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *