उत्तर पुस्तिका जमा करने काॅलेजों में बाॅक्स की व्यवस्था करने की मांग
इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।
पण्डित रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय के द्वारा अंतिम वर्ष के छात्रों की उत्तरपुस्तिका को पोस्ट से मंगाए जाने के बजाय नियत महाविद्यालयो में बॉक्स की व्यवस्था करने की मांग प्राइवेट कालेज एसोसिएशन ने की है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश शुकला ने राज्य शासन से विश्वविद्यालय को इस सम्बंध में उचित दिशा-निर्देश जारी करने की मांग करते हुए सचिव उच्च शिक्षा को एक पत्र लिखा है।
एसोसिएशन ऑफ अनएडेड प्राइवेट प्रोफेशनल कालेज छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने कहा कि एक छात्र पोस्ट से उत्तर पुस्तिका विश्वविद्यालय भेजने में कम से कम 250 रुपए पोस्टल खर्च लग रहा है।उत्तरपुस्तिका के लिये ए-4साइज पेपर में कम से कम 50 रु लगेंगे। छात्रों ने परीक्षा फीस विश्वविद्यालय को लगभग1190 जमा की है।
पोस्ट के मार्फ़त उत्तर पुस्तिकाएं मंगाए जाने से छात्रों को दोहरी मार पड़ रही है।
ऐसी स्थिति में परीक्षा केंद्र में या विश्विद्यालय कुछ महाविद्यालय को नियत कर दे जहां बाॅक्स रखें जाए, जहां छात्र संकाय अनुसार पेटियों में उत्तर पुस्तिका जमा कर सकें।कई स्थान के बच्चों के घर के पास परीक्षा केंद्र है और पोस्ट आफिस दूर है।
कोरोनाकाल में पोस्टआफिस में भी भीड़ लगेगी,जो उचित नही है।
अम्बिकापुर एवं दुर्ग के विश्विद्यालय में ऐसी ही व्यवस्था की गई जो सफल साबित हुई है।ऐसी व्यवस्था के लिए राज्य शासन छात्र हित में पण्डित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय को उचित दिशा-निर्देश जारी करने की कृपा करें।