District Dantewada

दंतेवाड़ा शहर में लॉक डाउन को लेकर व्यापारी संघ ने की जिपं अध्यक्ष तुलिका से मुलाकात…

इम्पेक्ट न्यूज. दंतेवाड़ा।

25 से 2 अक्टूबर तक लॉक डाउन करने पर बनी सहमति

लॉक डाउन का होगा सख्ती से पालन, नियम तोड़ने पर होगी कारवाई: तुलिका

दंतेवाड़ा। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर आज व्यापारी संघ ने जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा से उनके निजी ऑफिस पहुँच मुलाकात की।

व्यापारियों ने तुलिका को बताया कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर हर वर्ग परेशान हैं। दंतेवाड़ा शहर में भी कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है। वर्तमान में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।

व्यापारियों ने आगे कहा कि अगर अभी शहर में लॉक डाउन नहीं किया गया तो स्थिति भयावह हो जाएगी। सभी व्यापारियों ने एकजुट होकर शहर में एक सप्ताह का लॉक डाउन करने की बात जिपं अध्यक्ष के सामने रखी।

तुलिका ने व्यापारियों के इस पहल का समर्थन किया और खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आप सभी कोरोना वायरस को लेकर इतने सजग और जागरूकता हैं यह अच्छी बात है। कोरोना जिस तरह से शहर में फैल रहा है वह चिन्तनीय है अगर समय रहते लॉक डाउन नहीं किया गया तो स्थिति बिगड़ सकती है।

व्यापारियों व जिपं अध्यक्ष ने बैठक में 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर करीब एक सप्ताह का लॉक डाउन करने की बात पर सहमति बनी। तुलिका ने दूरभाष पर कलेक्टर दीपक सोनी को इस बात की जानकारी दी।

जिस कलेक्टर ने भी सहमति जताते हुए व्यापारियों की पहल की सराहना की। बैठक में मनोज सुराना, मनु वर्गीस, प्रमोद गुप्ता, राजा शर्मा, आशीष द्विवेदी, अंकज बुरड़, रूपेश बुरड़, कल्लू, जोगराज बुरड़ समेत अन्य व्यपारी मौजूद थे।

लॉक डाउन का सख्ती से होगा पालन-तुलिका
दंतेवाड़ा शहर में 25 सितम्बर से संपूर्ण लॉक डाउन किया जाएगा। जिस तुलिका कर्मा ने पुलिस प्रशासन से अपील किया है कि शहर में लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाएं। कोई भी दुकान अनावश्यक रूप से खुली या कोई व्यक्ति बेवजह घूमने पर तत्काल उस पर कारवाई की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *