Breaking NewsBusiness

बाजार खुलते Sensex 700 अंक फिसला… बिखर गए ये 10 स्टॉक

मुंबई

 शेयर बाजार (Stock Market) में बीते सप्ताह जोरदार तेजी देखने को मिली थी और लगभग हर रोज सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) ने नया रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन इस सप्ताह के पहले दिन सोमवार को अचानक बाजार की रफ्तार पर ब्रेक लग गया और दोनों इंडेक्स बुरी तरह टूट गए. मार्केट ओपन होने के साथ जहां एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा फिसल गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 140 अंकों का गोता लगा दिया. इस बीच

 खुलते ही बिखर गए सेंसेक्स और निफ्टी
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी खुलते ही बिखर गए. Sensex ने अपने पिछले बंद 85,571 की तुलना में गिरावट के साथ 85,208 के लेवल पर कारोबार शुरू किया और कुछ ही मिनटों में ये 744.99 अंक के करीब फिसलकर 84,824.86 के लेवल पर आ गया. सेंसेक्स की तरह ही Nifty भी बुरी तरह टूटा और अपने पिछले बंद 26,178.95 के लेवल से गिरावट लेते हुए 26,061 पर ओपन हुआ और देखते ही देखते 211.75 अंक टूटकर 25,967.20 के लेवल पर आ गया.

BSE के 30 में से 23 शेयर टूटे
शेयर मार्केट में शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई पर लिस्टेड टॉप-30 लार्जकैप कंपनियों में से 23 कंपनियों के शेयर खबर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. सबसे ज्यादा ICICI Bank Share टूटा था और ये 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ 1283 रुपये पर पहुंच गया था. इसके अलावा Axis Bank Share में 1.63 फीसदी की गिरावट आई और ये 1251.40 रुपये पर आ गया. मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस का शेयर (Reliance Share) भी 1.81 फीसदी गिरकर 2997 रुपये पर कारोबार कर रहा था. तो वहीं Tata Motors का शेयर 1.20 फीसदी टूटकर 980 रुपये पर आ गया.  

स्मालकैप और मिडकैप में भी कोहराम
खबर लिखे जाने तक BSE Midcap 146.85 अंक गिरकर 49,343 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. इस कैटेगरी में सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों की बात करें, तो Phoenix Ltd Share 5.93 फीसदी फिसलकर 1773.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, इसके अलावा Bharti Hexacom Share में 3.46 फीसदी की गिरावट आई और ये 1449.95 रुपये पर आ गया. BHEL Share भी बुरी तरह टूटा और 3.44 फीसदी गिरकर 277.75 रुपये पर आ गया, तो वहीं MaxHealth Stock 2.48 फीसदी बिखरकर 970.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

दूसरी ओर स्मालकैप कैटेगरी देखें तो सप्ताह के पहले दिन सबसे ज्यादा गिरावट KamoPaints Share में आई और ये मार्केट खुलने के साथ ही 20 फीसदी का गोता लगाते हुए 37.32 रुपये पर आ गया. इसके अलावा RELTD Share भी 4.99 फीसदी टूटकर 139.04 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

जापानी शेयर बाजार में भी हाहाकार
भारतीय शेयर बाजार में आई इस बड़ी गिरावट के संकेत पहले ही मिलने लगे थे. दरअसल, ग्लोबल इंडिकेट्स जापान के चलते सुस्त दिख रहे थे और जब बाजार खुला इसका असर साफ दिखाई देने लगा. ग्लोबल मार्केट की अगर बात करें, तो जापान के स्टॉक मार्केट में गिरावट देखने को मिली और Nikkei Index 4 फीसदी तक टूटा. जापानी शेयर बाजार में गिरावट के पीछे वहीं जारी राजनीतिक उथल-पुथल का बड़ा रोल माना जा सकता है. दरअसल, जापान के सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेट्स ने पूर्व रक्षा मंत्री शिगेरू इशिबा (Shigeru Ishiba) को अगला प्रधानमंत्री (Japan New PM) चुना है, वे वर्तमान प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) की जगह लेंगे, जिन्होंने इस्तीफा दे दिया है.