1 minute of reading

रायपुर

रायपुर रेलवे स्टेशन में एक यात्री की लाश मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक यात्री संभवतः ट्रेन से गिरकर पटरियों पर आ गया और उसकी मौत हो गई. हालांकि अभी सुसाइड की पुष्टि नहीं हुई है.

आरपीएफ और जीआरपी के स्टॉफ रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 में पहुंच गए है. सूत्रों के मुताबिक आरपीएफ सीसीटीवी फुटेज निकालने और वहां मौजूद यात्रियों से बयान लेने का प्रयास कर रही है, जिससे स्थिति स्पष्ट होगी.

बता दें कि रेलवे अक्सर यात्रियों से चलती गाड़ी में न चढ़ने और न उतरने को लेकर अपील करता रहा है. लेकिन बावजूद इसके यात्री ऐसा करते है, जो उनके लिए जान लेवा साबित होता है.