District Beejapur

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 11 मवेशियों की मौत, भोपालपट्टनम के वडला ग्राम पंचायत का मामला

बीजापुर। 4 जुलाई की संध्या लगभग 5 बजे आकाशीय बिजली (गाज) गिरने से भोपालपटनम तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत वडला के आश्रित ग्राम पोलेम निवासी मड़े कापा पिता जोगा के 11 पशुओं की एक साथ मृत्यु हुई है । जिसमें 7 गाय एवं 4 बैल शामिल है ।ग्राम पटेल मड़े शुकरैया द्वारा सूचना प्राप्त होते ही क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने सर्वप्रथम तत्काल इस घटना की सूचना भोपालपटनम के तहसीलदार शिवनाथ बघेल एवं थाना प्रभारी वीरेंद्र चंद्रा को देते हुए वे स्वयं घटनास्थल पर पहुंच कर ग्राम पंचायत वडला के सरपंच मड़े भीमसेन एवं पटेल मेड शुकरैया सहित उपस्थित ग्रामीणों से संपूर्ण घटनाक्रम के संबंध में चर्चा किये। मौके पर पहुंचे हल्का पटवारी जितेंद्र गंधरला ने भी घटनास्थल का मुआयना कर उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष पंचनामा तैयार किया गया। जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने पीड़ित किसान मड़े कापा को अतिशीघ्र मुआवजा राशि दिलाने की बात कहीं ताटी ने संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी को भी दी । विधायक ने उक्त घटना पर अफसोस जताते हुए पीड़ित किसान को हर संभव मदद दिलाने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *