मंदिर तोड़ने पर नाराज हुआ हिंदू संगठन… ग्रामीणों के साथ किया विरोध प्रदर्शन…
इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।
दोरनापाल में सड़क निर्माण को लेकर अतिक्रमण हटाने के दौरान स्थानीय प्रशासन ने पूराने मंदिर को तोड़ दिया जिसके बाद स्थानीय लोगो ने विरोध करना शुरू कर दिया। वही जानकारी मिलते ही हिन्दू संगठन के लोग पहुँच गए और विरोध शुरू कर दिया। इधर आज दिनभर जिले में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखी गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोरनापाल मुख्य सड़क से पोडिया की और सीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा था। जिसको लेकर अतिक्रमण हटाने का काम स्थानीय प्रशासन कर रहा था। वही स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणो के विरोध के बीच माता मंदिर को तोड़ दिया जबकि मंदिर बहुत ही पुराना है। बताया जाता है कि मंदिर 1975 में निर्माण कराया गया था। और इलाके में काफी प्रसिद्ध मंदिर है। लेकिन उसे तोड़ने के बाद विवाद और बढ़ गया। इधर हिन्दू संगठन भी वहाँ पहुँच कर अपना विरोध दर्ज करवा रहे है। और दोषी अधिकारी व ठेकेदार के खिलाफ करवाई की मांग की है।
आस्था का प्रतीक है मंदिर
1975 में माता के मंदिर का निर्माण कराया गया था। यहाँ पर मनोकामना भी पूर्ण होती है। आसपास के इलाको के अलावा दूर दराज से लोग यहाँ आते थे। आस्था का प्रतीक था मंदिर।
अधिकारियो पर करवाई की मांग
वही स्थानीय ग्रामीण व हिन्दू संगठन के लोग मंदिर तोड़ने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे है। इन संगठनों की मांग है कि मंदिर का निर्माण वही होगा साथ ही जिन अधिकारियो ने यह मंदिर तोड़ा है उस पर करवाई होनी चाहिए। थाना पहुँच कर ज्ञापन भी दिया। वही करवाई की मांग को लेकर धरने पर भी बैठे थे।
वही बनेगा मंदिर
इधर विरोध के बाद प्रशासन का कहना है कि मंदिर का पुनः निर्माण उसी जगह पर कराया जाएगा साथ ही मंदिर की जमीन भी यथावत रखी जायेगी। और निर्माण में सहयोग भी किया जाएगा। एएसपी सिदार्थ तिवारी व एसडीएम नभ एल स्माइल ने लोगो को समझाइश दी।