D-Bastar DivisionDistrict SukmaHealth

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस…डिजिटल प्लेटफार्म पर होगा योग का आयोजन…

इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।

छठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। कोविड-19 वायरस के संक्रमण एवं रोकथाम को ध्यान में रखते हुए पिछले वर्षों की तरह सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। इस वर्ष की थीम ‘‘योग एट होम एंड योग विद फैमिली‘‘ रखी गई है।

योग दिवस के दिन सुबह 7 बजे आम जनता अपने घरों से इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर समारोह में शामिल हो सकेंगे। डिजिटल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सामान्य योग प्रोटोकॉल की जानकारी आयुष मंत्रालय द्वारा जारी की गयी है।


समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा ‘‘माय लाइफ माय योगा‘‘ प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है। प्रतिभागियों को 3 मिनट का (योग, क्रिया, आसन, प्राणायाम, बध और मुद्रा) वीडियो फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर ‘‘माय लाइफ माय योगा‘‘ पर अपलोड करना होगा। साथ ही एक छोटे वीडियो संदेश में बताना होगा कि योग ने आपके जीवन को कैसे प्रभावित किया। आयोजन के संबंध में सूचनाओं के लिए वेबसाइट इनोवेट डॉट माय जीओव्ही डाॅट इन ( innovate.mygov.in ) का अवलोकन किया जा सकता है।


कलेक्टर चंदन कुमार ने रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के साथ, पाचन, निंद्रा, मानसिक थकान आदि समस्याओं के समाधान के लिए आमजनों से योग से जुड़ने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *